
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सास व साले को उधार दिए गए दो लाख रुपये वापस मांगने पर ससुरालियों ने मिलकर सरिये से दामाद को पीट दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। आरोप है कि लड़ाई में पत्नी ने भी अपने मायके वालों का साथ दिया। पीड़ित ने पत्नी सहित सास व सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक, समीर निवासी ग्राम जमालपुर कलां ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका निकाह अपने गांव की निवासी महफरीन से हुआ था। निकाह के बाद से ही वह अपनी ससुराल में रह रहा था। आरोप है कि उसकी सास शबाना व साले अली खान ने उससे दो लाख रुपये उधार लिए थे। वह जब भी अपने रुपये वापस मांगता है तो सास व साला उसके साथ बदतमीजी करते हैं। नौ दिसंबर की शाम उसने सास शबाना से अपने उधार दिए गए रुपयों का तकाजा किया।

आरोप है कि शबाना ने उसके साथ बदतमीजी की और विरोध करने पर पत्नी महफरीन, साले अली खान व साहिल ने उसके साथ मारपीट की। वहीं अली खान से घर में रखे सरिए से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे कमर, हाथ व टांग में चोट भी आई। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
——————-