सोनिया शर्मा बोली, बसपा ने मुझे नहीं निकाला, मैंने खुद दिया इस्तीफा…
बसपा जिलाध्यक्ष पर लगाया जल्दबाजी, पार्टी में अंदरूनी कलह का आरोप..

पंच👊नामा
रुड़की: बसपा ने निष्काषित होने के बाद विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा ने निष्कासन पर जवाब दिया है। उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि 1एक दिन पहले ही वह बसपा सुप्रीमो को अपना इस्तीफा भेज चुकी है। उन्होंने पत्र में लिखा कि 2024 लोकसभा चुनाव मे एक मज़बूत दावेदारी प्रदेश के कई बसपा नेताओ को सहन नहीं हो रही है। हरिद्वार जनपद की जनता की सच्ची सेवा करने का मेरा मक़सद कई नेता अपनी भीतरघात राजनीति के चलते पूरा नहीं होने देंगे, इसलिए जनता और अपने समर्थकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मेरा इस्तीफ़ा देना ही सही है।

पत्र में उन्होंने लिखा कि मेरे और मेरे समर्थकों द्वारा बहुजन समाज पार्टी इसलिए जॉइन की गई थी कि शोषित और पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज में उनका अधिकार दिलाया जाए। इस दिशा में मेरे द्वारा लगातार समाज में काम भी किया जा रहा था। लेकिन उत्तराखंड में पार्टी संघठन में बड़ी गुटबाजी हावी है।

जिसे दूर करना सम्भव नही है ये उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है। पार्टी में आपसी खींचतान के कारण मैं अपने सभी दायित्व से तत्काल इस्तीफा देने की घोषणा करती हूँ। सोनिया शर्मा ने बताया पार्टी की आपसी गुटबाजी के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है, जबकि आज उन्हें निष्कासित का पत्र की जानकारी मिल रही है।

उन्होंने बताया प्रोटोकॉल के तहत उनको हटाने के लिए प्रदेश स्तर से निष्कासित पत्र जारी होना चाहिए था, लेकिन जल्दबाजी के चलते जिलाध्यक्ष ने प्रदेश महामंत्री को निष्कासित पत्र मीडिया में दिया है जो साफ दर्शाता है कि पार्टी में अंदरूनी कलह चरम पर है।
