एसपी सिटी ने किया श्यामपुर थाने का सालाना निरीक्षण, रखरखाव को लेकर दिए निर्देश..
असलहे सहित संसाधनों की जुटाई जानकारी, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने श्यामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय संपत्ति, माल खाना, हवालात, थाना परिसर समेत कर्मचारी बैरिक, मेस और साफ-सफाई का जायजा लिया। अभिलेखों का रखरखाव व ऑन लाइन शिकायत पोर्टल और डाटा फीड का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने उन्हें संसाधनों की जानकारी दी। एसपी सिटी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
शनिवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने श्यामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, हवालात, मालखाना, भोजनालय, बैरिक, भवन आदि का मुआयना करते हुए थाना अभिलेखों आपदा प्रबंधन के उपकरणों व थाने में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
इसके साथ ही अभिलेखों, आपदा उपकरणों का रखरखाव सही रखने और थाना भोजनालय, बैरिक व परिसर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में थाना प्रभारी नितेश शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी सिटी ने वर्तमान समय में बढ़ते साइबर क्राइम के मद्देनजर सभी कर्मचारियों को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में आम जनता को जागरूक करन के निर्देश दिए। वही बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन।
विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं/अन्य अकहमात के समय पर निस्तारण किए जाने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा “उत्तराखंड पुलिस एप” डायल 112 में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों/पीडितों की समस्या को सुनते हुए उनके साथ अच्छा व्यवहार करने और उनकी समस्या दूर करने के लिए हर सम्मभव प्रयास किए जाने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से क्राइम मीटिंग में दिए गए दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करने को कहा गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी की गई।
निरीक्षण के दौरान चंडी घाट चौकी प्रभारी अशोक रावत, लालढांग चौकी प्रभारी रुकम सिंह, उपनिरीक्षक मनोज रावत आदि मौजूद रहे।