राजनीतिहरिद्वार

हॉट सीट हरिद्वार ग्रामीण से सपा ने साजिद अंसारी को बनाया प्रत्याशी, हुआ स्वागत..

कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू:- पथरी: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने साजिद अंसारी को प्रत्याशी घोषित क्या है। साजिद अंसारी के प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के आवास पर पहुंचकर फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई।


हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी को उतार कर खलबली मचा दी है। अन्य पार्टियों से टिकट की मांग कर रहे मुस्लिम नेताओं की नजर अब कांग्रेस के प्रत्याशी पर टिकी हुई है। उनका कहना है कि देखना है कि कांग्रेस किस को टिकट देकर अपना प्रतियाशी घोषित करती है। साजिद अंसारी पहले भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं। 2015 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है। पार्टी में कोई पद न मिलने के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी इस सदस्य ली और पार्टी ने उन्हें हरिद्वार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी के पद पर नियुक्त किया था। साजिद अंसारी दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके है ओर अब वह मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त थे। पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर उन्हें हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है। साजिद अंसारी को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी की लहर है। कार्येकर्ताओ ने प्रत्याशी के आवास पर पहुचकर उनका फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई। साजिद अंसारी ने बताया वह अकेले मुस्लिम चेहरा है और पार्टी ने उन्हें टिकट देकर बड़ा उपकार किया है। उंन्होने पार्टी हाईकमान का आभार जताया है। इस दौरान महबूब अली, साजिद अली, सहजाद अली, शमशाद, नसरुद्दीन, बूंद हशन, प्रधान जाफिर, परमजीत सिंह, मेहरबान, अनीश, जरीफ अब्बासी, नजाकत, मुंसी सकील, गफ्फार अली, नोशाद, अरविंद, धर्मपाल, सत्यपाल, सूरजमल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!