पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपनी बेजोड़ कार्यशैली को लेकर अक्सर आमजन का दिल जीतने वाले हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने एक घायल राहगीर की मदद कर इंसानियत का फर्ज निभाया है। रास्ते में एक बाइक सवार को नीचे गिरता देख एसएसपी ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से फर्स्ट एड बॉक्स निकलवाकर तुरंत डॉक्टर की भूमिका में आ गए। एसएसपी अजय सिंह ने खुद युवक को प्राथमिक उपचार देकर उसे अस्पताल भिजवाया। एसएसपी के इस नेक कार्य से उनकी शख्सियत में तो चार चांद लगे ही हैं, साथ ही मित्र पुलिस की अवधारणा को साकार करते हुए उन्होंने अधीनस्थों और अन्य लोगों को भी यह संदेश दिया है कि इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं है।
—————————————-
“एसएसपी को डाक्टर बनता देख लोग हैरान……
घटना दूधाधारी चौक से कुछ दूरी पर राजमार्ग पर घटित हुई। मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने संतुलन खो दिया, जिसके बाद वह मोटरसाइकिल से नीचे जा गिरा।
इसी दौरान पीछे से आ रहे एसएसपी अजय सिंह ठहर गए। एसएसपी ने पहले तो मोटरसाइकिल सवार को संभाला, जिसके बाद अपने सरकारी वाहन से फर्स्ट एड किट निकालकर उसका उपचार किया। मोटरसाइकिल सवार युवक के हाथ व पैर में खरोचें आई थी। देखते ही देखते मौके पर आस पास के लोग एकत्र हो गए। एसएसपी को डाक्टर की भूमिका में प्राथमिक उपचार देता देख लोग हैरान रह गए और दिल ही दिल में प्रशंसा की। इसके बाद सप्तऋषि चौकी की मदद से युवक को पास के ही एक अस्पताल में भेजा। इस पूरे वाक्ये के गवाह बने आमजन ने मोबाइल फोन में पूरे घटनाक्रम को कैद कर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया, लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।