मामूली विवाद ने पकड़ा तूल, एक पक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर दूसरे पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप..

पंच👊नामा
रुड़की: मामूली विवाद के बाद दो पक्षो में हुए झगड़े को लेकर पुलिस ने दोनो पक्षो की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। इसी मामले को लेकर रुड़की के समीप सरकडी गांव में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मोहम्मद दानिश और साजिद ने बताया कि बीती 29 जून की रात रसूलपुर और बलेलपुर गांव के करीब दस से बारह लोग हथियारों से लैस होकर उनकी निर्माणाधीन फैक्ट्री पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, साजिद के अनुसार उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आरोपियों को रोका, और शांति व्यवस्था कायम की।
साजिद ने बताया उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अब आरोपी उनके खिलाफ साजिश रचकर उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया झगड़े की शुरुआत गांव के युवक और आरोपियों के बीच झगड़े में बीच बचाव करने को लेकर हुई थी, लेकिन अब यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि मैच खेलने को लेकर उनमें विवाद हुआ है, जबकि इस झगड़े का मैच से कोई लेना देना नही है।
वहीं दानिश गौड ने आरोप लगाया कि ये लोग आपराधिक किस्म के लोग हैं और वह अवैध हथियार भी अपने पास रखते है जिसकी विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, दानिश का आरोप है कि लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं।
उन्होंने कहा आरोपियों की जांच हो और उनके पास जो हथियार हैं वह जप्त किए जाएं, वहीं दानिश ने कहा कि उनके खिलाफ जो साजिशें रची जा रही हैं उसकी भी जांच होनी चाहिए, उधर, पुलिस का कहना है कि इस घटना पर तमाम पहलुओं को ध्यान मे रखते हुए जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था, इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।