राजनीतिहरिद्वार

राव अज़मत की पुत्रवधू राव उजैफा को मिल रहा भरपूर जनसमर्थन..

डोर टू डोर जनसम्पर्क में आई तेजी, पक्ष में बन रहा माहौल..

पंच👊नामा
राव तसलीम खाँ- रुड़की: पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों की चहलकदमी तेज हो गई है। चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार, मतदाताओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। इसी कड़ी में बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट (22) से निर्दलीय उम्मीदवार उजेफा राव पुत्रवधु राव अजमत खाँ ने भी चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है। डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट की अपील की जा रही है, वही क्षेत्र के लोगो का भी भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है।
गौरतलब है कि बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट (22) से निर्दलीय उम्मीदवार उजेफा राव पुत्रवधु राव अजमत खाँ चुनावी मैदान में अपनी मजबूत पकड़ के साथ आगे बढ़ रहे है। दरअसल क्षेत्र की राजनीति में राव अजमत खां अच्छाखासा वजूद रखते है, और जनता के बीच उनके सुखदुःख में साथ खड़े होते है, यही वजह है कि राव अजमत ख़ाँ के चेहरे पर उनकी पुत्रवधु को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। राव अजमत खाँ ने बताया उनको हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है, जनता का प्यार और विश्वास ही उन्हें जीत की मंजिल तक पहुचायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!