हरिद्वार

“क्राइम मीटिंग में एसएसपी डोबाल का एक्शन मोड—लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस, थानेदारों को सख्त चेतावनी..

अपराधियों पर नकेल और मेहनती पुलिसकर्मियों का मनोबल—दोनों मोर्चों पर मजबूत संदेश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय के सभागार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में अक्टूबर माह की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। कर्मचारियों के सम्मेलन के बाद हुई इस क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने जनपद के थानों/ चौकियों में लंबित विवेचनाओं, पिछले माह घटित अपराधों और संचालनाधीन अभियानों की गहन समीक्षा की। कुछ लापरवाह थानेदारों को फटकार लगाते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि— “हर अधिकारी अपडेड सूचनाओं के साथ अपराध गोष्ठी में शामिल हों, लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। ”निर्माणाधीन थानों के निरीक्षण से लेकर कोहरे के मौसम में रात्रिकालीन सुरक्षा, दिल्ली की घटना को देखते हुए सत्यापन व चेकिंग बढ़ाने, बीडीएस टीम को राउंड द क्लॉक सक्रिय रखने तक कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए।
————————————-एसएसपी ने कहा कि—पुलिस अनुशासनबद्ध फोर्स है, आदेशों का अनुपालन अनिवार्य है। बड़े अपराधों में वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जाएं, हर घटनास्थल की फोटोग्राफी/वीडियो कराई जाए। अज्ञात शव शिनाख्त से लेकर निरोधात्मक कार्रवाई, गुंडा–गैंगस्टर एक्ट और साइबर अपराधों पर विशेष फोकस रखा जाए। तंबाकू मुक्त युवा अभियान को स्कूल–कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक व गोष्ठियों के माध्यम से प्रभावी रूप से चलाया जाए। जिन विवेचनाओं में चार्जशीट लग चुकी है, उन्हें समय से ऑनलाइन कर अदालत में प्रेषित किया जाए। इस दौरान नगर/देहात, संचार, एएसपी/क्षेत्राधिकारी सदर, रुड़की, लक्सर, यातायात समेत जनपद के सभी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष और अधिकारी–कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।
—————————————
Man of the Month’ — 36 पुलिसकर्मियों को एसएसपी हरिद्वार का सम्मान…अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने “Man of the Month” के रूप में 36 कर्मियों को सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि— “यही वे नींव की ईंटें हैं, जो हरिद्वार पुलिस को मजबूत और बेहतर बनाती हैं। यह सम्मान मेहनती पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा मोटिवेशन बनकर जाता है। ”सम्मानित कर्मियों में विभिन्न थानों, यूनिटों, यातायात, फायर सर्विस, साइबर सेल, अभियोजन, महिला हेल्पलाइन व कार्यालयों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
—————————————-
सम्मानित पुलिसकर्मी— कोतवाली नगर – ना0पु0 हरीश रतूडी
थाना श्यामपुर – व0उ0नि0 मनोज रावत, का0 राहुल देव
थाना कनखल – का0 दीपक चौधरी
सीआईयू हरिद्वार – का0 नरेन्द्र सिंह, का0 हरवीर सिंह
फील्ड यूनिट – का0 अनिल चौहान
कोतवाली ज्वालापुर – का0 दिनेश वर्मा
थाना बहादराबाद – व0उ0नि0 नितिन बिष्ट
कोतवाली रानीपुर – उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल
थाना सिडकुल – हे0कां0 विवेक यादव
कोतवाली रूड़की – हे0का0 विपिन
कोतवाली गंगनहर – उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
थाना कलियर – अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
कोतवाली लक्सर – का0 राजेन्द्र बिष्ट
थाना पथरी – का0 सुशील
थाना खानपुर – का0 सतेन्द्र सिंह नेगी
कोतवाली मंगलौर – का0 जफर हुसैन
थाना झबरेडा – म0का0 रीना
थाना भगवानपुर – का0 रविन्द्र राणा
थाना बुग्गावाला – हे0का0 कुश कुमार
कार्यालय क्षेत्राधिकारी मंगलौर – हो0गा0 सतपाल
सीआईयू रूड़की – हे0का0 चमन
LIU – का0 हरीश रावत
दूरसंचार – हे0का0 राजीव कुमार
फायर सर्विस मायापुर – फायर मैन मातबर सिंह
पुलिस लाइन हरिद्वार – का0 महावीर तोमर
सीसीटीएनएस मायापुर – का0 जितेन्द्र घिल्डियाल
साइबर क्राइम सैल हरिद्वार – उ0नि0 प्रकाश चन्द
आईआरबी द्वितीय – HCP प्रवीण कुमार
अभियोजन कार्यालय – म0का0 माया शर्मा
महिला हेल्पलाइन मायापुर – म0का0 आंचल मनवाल
यातायात हरिद्वार – म0का0 कल्पना गहलौत, का0 शेर सिंह
यातायात रूड़की – का0 लवकेश
प्रधान लिपिक कार्यालय – ओ0पी0 गुलबहार अली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!