क्राइम मीटिंग: “SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने लापरवाह थानेदारों की लगाई क्लास, जांबाज़ पुलिसकर्मियों की थपथपाई पीठ, 41 पुलिसकर्मी सम्मानित..
गंभीर अपराधों में वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने पर जोर, फेक आईडी वाले ठग आएंगे ऑपरेशन कालनेमी की जद में..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद पुलिस मुख्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अपराधों की समीक्षा करते हुए मातहतों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “गंभीर अपराधों की विवेचना वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित होनी चाहिए। हर केस मजबूत होना चाहिए ताकि अदालत में टिक सके।
बैठक में एसपी क्राइम, एसपी सिटी, एसपी देहात सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर अभिसूचना इकाई व अन्य शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————–
SSP डोबाल के मुख्य निर्देश…फॉरेंसिक अनिवार्य – हर गंभीर अपराध में वैज्ञानिक साक्ष्य अवश्य जुटाए जाएं।
फिंगर प्रिंट/अंगूठा छाप – नफीस पोर्टल में चांस फिंगर प्रिंट व मृतक का अंगूठा छाप दर्ज हो।
महिला सुरक्षा – जीरो एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी न हो।
लूट/चोरी – खुलासे के साथ-साथ रिकवरी रेट भी बेहतर बनाया जाए।लंबित विवेचनाएं – सीओ स्तर पर एक वर्ष से अधिक पुराने केसों का पर्यवेक्षण।
गुमशुदगी व शव शिनाख्त – हर थाना स्तर पर गंभीर प्रयास व तकनीकी मदद।
ऑपरेशन कालनेमी – फेक आईडी से शादी/प्रेमजाल के अपराधियों पर कार्रवाई।
जन-जागरूकता – चौपाल व थाना दिवस में साइबर ठगी, नशा व डिजिटल अरेस्ट पर विशेष जानकारी दी जाए।
CCTV अनिवार्यता – सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों।NDPS मामले – नशा तस्करों की संपत्ति अटैच कर शीघ्र निस्तारण।
सोशल मीडिया अपराध – असलाह लहराने वालों पर कड़ी निगरानी।
थाना दिवस – हर सर्किल ऑफिसर मौके पर रहकर जनता की समस्या का समाधान कराएं।
————————————–
SSP ने किया सम्मान – अगस्त माह के 41 जांबाज़ पुलिसकर्मी बने “पुलिस मैन ऑफ द मंथ…..हरिद्वार: क्राइम मीटिंग के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अगस्त माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा— “हरिद्वार पुलिस की कामयाबी आपके परिश्रम की देन है। मेहनती और ईमानदार पुलिसकर्मी ही जनपद का गौरव हैं।
🎖️ सम्मानित पुलिसकर्मी – थानेवार सूची…….
कोतवाली नगर : कां. अमित भट्ट
श्यामपुर : कां. कृष्ण कुमार
कनखल : कां. प्रलव चौहान
ज्वालापुर : कां. गणेश तोमर, कां. दिनेश वर्मा
रानीपुर : उ.नि. विकास रावत, उ.नि. अर्जुन कुमार, कां. उदय नेगी, कां. संजय सिंह
बहादराबाद : अ.उ.नि. राकेश कुमार
सिडकुल : कां. हरी सिंह
रुड़की : हे.का. युनुस बेग
गंगनहर : उ.नि. अजय शाह, उ.नि. नवीन कुमार, म.हे.का. बबीता
कलियर : कां. आबिद अली, कां. प्रकाश मनराल
पथरी : उ.नि. अशोक सिरसवाल
लक्सर : हे.का. विनोद कुमार
खानपुर : म.का. रितु
मंगलौर : उ.नि. बीरपाल
झबरेड़ा : उ.नि. ब्रह्मदत्त बिजल्वाण
भगवानपुर : अ.उ.नि. प्रमोद सेमवाल
बुग्गावाला : कां. विजेंद्र सिंह
उर्स पिरान कलियर : हे.का. जयप्रकाश, गोताखोर राधेश्याम (जल पुलिस)
सीआईयू रुड़की : हे.का. अश्वनी कुमार
एसआईएस : मेसर्स पूनम प्रजापति, म.का. रश्मि
अभिसूचना इकाई : हे.का. मोहम्मद हनीफ
प्रधान लिपिक : होमगार्ड राकेश कुमार
दूरसंचार : हे.का. सूरज कुमार, अ.उ.नि. रामवीर सिंह
सीपीयू : हे.का. वेद किशोर ग्वाड़ी
फायर सर्विस रुड़की : चालक मोहन नेगी
पुलिस लाइन : अ.उ.नि. गणेश प्रसाद जखमोला
IRB द्वितीय : कां. अंकुर
अभियोजन कार्यालय : म.का. मीना पंत
मीडिया सैल/पीआरओ ऑफिस : कां. रितेश
ANTF : कां. सतेन्द्र