अपराधहरिद्वार

पिरान कलियर में जिस्मफरोशी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ महिलाओं समेत 19 गिरफ्तार..

पवित्र सरज़मीन को गंदगी से मुक्त करने के लिए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर चला अभियान, कई होटल गेस्ट हाउसों में मची अफरा-तफरी..

पंच👊नामा
रुड़की: पिरान कलियर में जिस्मफरोशी की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर

प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

कलियर थाने की पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं।

फाइल फोटो

एक नाबालिक को भी मुक्त कराया गया है। ये धंधा पिरान कलियर के एक बड़े होटल में चल रहा था। इस कार्रवाई से अन्य होटल और गेस्ट हाउसों में भी अफरा-तफरी मची रही।

फाइल फोटो: जिस्मफरोशी

देह व्यापार से पवित्र सरज़मीन पिरान कलियर को कलंकित करने की शिकायतों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे।

फाइल फोटो: स्वप्न किशोर (एसपी देहात)

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने भी पिरान कलियर में गेस्ट हाउस होटल की आड़ में देव व्यापार के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए।

फाइल फोटो: जिस्मफरोशी

सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन टीम व कलियर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारा गया। जिसके दौरान 8 महिलाएं 11 पुरुष आरोपित को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट व पोक्सो अधिनियम व BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर उनके अपराधी के इतिहास की जानकारी की जा रही है।

फाइल फोटो: दिलबर सिंह नेगी (कलियर थानाध्यक्ष)

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया पूछताछ में पता चला है कि मुख्य मुस्तफा पुत्र रशीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था।
—————————————
पकड़े गए आरोपी…..1:- मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ( गेस्ट हाउस संचालक)
2:- आदिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल निवासी मैनेजर होटल रहमत साबरी पिरान कलियर
3:- मोहम्मद दानिश अलीम पुत्र सरफराज निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
4:- शौकत पुत्र लतिम निवासी भीम सिंह वाली गली खलासी लाइन सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश
5:- सलीम पुत्र मुजफ्फर निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद
6:- वसीम पुत्र मुंशी निवासी भुजा हेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर
7:- सोनी पुत्र पृथ्वी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
8:- असलम पुत्र नजीर निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद
9:- अलीजान पुत्र जाबिर निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार
10:- पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
11:- अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
—————————————
पुलिस टीम…..
1:- थानाध्यक्ष दिलबर नेगी
2:- व0उ0नि0 आमिर खान
3:- म0उ0नि0 ज्योति नेगी(को0सिविल लाइन रुड़की)
4:- म0उ0नि0 राखी रावत ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग हरिद्वार)
5:- हे0का0 जमशेद अली
6:- हे0का0 भीम दत्त
7:- का0 जितेंद्र सिंह
8:- का0 मुकेश ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग)
9:- म0का0 सरिता राणा
10:- म0 हो0 गा0 अल्का
11:- कास्टेबल चालक नीरज राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!