नन्हे कांवड़ यात्रियों पर मातृत्व लूटाती एसएसपी श्वेता चौबे..
कांवड़ सेवा शिविर के दौरान बाल कांवड़ियों से मिलकर जान रही हालचाल..

पंच👊नामा
रुड़की: अपने सख्त मिजाज एवं अनुशासन के लिए पूरे पुलिस महकमे में प्रसिद्ध पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे कांवड़ सेवा शिविर में बाल कांवड़ियों से खूब मिल रही है। बिस्कुट फ्रूटी देने के साथ ही कांवड़ियों से शिक्षा के बारे में पूछ रही है। एसएसपी का यह रूप देख बाल कांवड़ यात्रियों के स्वजन एसएसपी के साथ अपने बच्चों के फोटो ले रहे हैं।कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे लक्ष्मण झूला, नीलकंठ पर ही कैंप किए गए हुए है। लगातार कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर रही है। अनुशासनप्रिय एसएसपी श्वेता चौबे पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को लगातार पुस्कृत करने का काम कर रही है।
साथ ही खोया पाया सेंटर को हाईटेक बनाने के साथ ही उन्होंने पहली बार लक्ष्मण झूला से लेकर ऋषिकेश तक पब्लिक एड्रेस सिस्टम को मजबूत किया है। जिससे कांवड़ यात्रियों के गुम होने पर उनकी सूचना आठ से दस किमी तक पहुंच जा रही है। चार जुलाई से लेकर अब तक 50 से अधिक बाल कांवड़ियों को उनके स्वजन से मिला दिया गया है।
शुक्रवार को एक बाल कांवड़ियां अपने स्वजन से भटक गया। जब उससे पूछा गया तो वह घर का पता नहीं बता नहीं बता पा रहा था। वह केवल अपना नाम श्याम एवं जिला हिसार एवं हरियाणा बता रहा था। साथ ही बताया कि उसके पिता जेल में बंद है।
जिस पर एसएसपी ने हरियाण पुलिस से संपर्क साधा, इसके बाद पता चला कि बालक अपनी मां एवं बहन के साथ आया था और पांच जुलाई से लापता था। इसके बाद श्याम की चाचा से वीडियो कॉल कराई, जिस पर उसके स्वजन उसे लेकर चले गए और पौड़ी पुलिस का कोटी-कोटी धन्यवाद किया।