एसएसपी ने बैठाई जांच, चुनाव डयूटी के बहिष्कार से पलटे नाराज पुलिसकर्मी..
हरिद्वार से देहरादून तक हड़कंप, आला अधिकारी सक्रिय, सीओ सिटी कर रहे जांच..
पंच👊नामा
सुल्तान-हरिद्वार: ग्रेड पे के मसले पर नाराज पुलिसकर्मियों के इकट्ठा होने के मामले में पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जांच बैठा दी है। सीओ सिटी शेखर सुयाल को इस मामले की जांच सौंपी गई है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने नाराज पुलिसकर्मियों से संवाद भी किया है। जिसमें पुलिसकर्मी चुनाव डयूटी के बहिष्कार की चेतावनी से पलट गए। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई के लिए विचार विमर्श करने के लिए ऋषिकुल मैदान पर इकट्ठा हुए थे।
विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करने के बावजूद 4600 ग्रेड पे की मांग पूरी न होने पर 2001 बैच के पुलिसकर्मियों में नाराजगी बनी हुई है। सोशल मीडिया और खासतौर पर पुलिसकर्मियों के व्हाटसएप ग्रुपों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार को 2001 बैच के 20 से अधिक पुलिसकर्मी ऋषिकुल मैदान के बाहर इकट्ठा हुए और दो-दो लाख की रकम वापस लौटाने की बात कही। इस बीच कुछ पुलिसकर्मियों ने आवेश में आकर चुनाव ड्यूटी के बहिष्कार तक की चेतावनी दे डाली थी। पुलिसकर्मियों का यह आक्रोश मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद हरिद्वार से देहरादून तक हड़कंप मच गया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर जांच बैठा दी। दूसरी तरफ एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने कुछ पुलिसकर्मियों से बातचीत कर इकट्ठा होने की वजह भी पूछी। जिसमें पुलिसकर्मी बैकफुट पर आ गए। तब पुलिसकर्मियों ने तर्क दिया कि वह कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए राय मशवरा करने एकत्र हुए थे, उन्होंने चुनाव ड्यूटी बहिष्कार की बात नहीं कही है। सोमवार को अलग-अलग अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को बुलाया और समझाबुझाकर उनका गुस्सा शांत किया। बावजूद इसके पुलिस अधिकारी पूरी हलचल पर नजर बनाए हुए है। खुफिया विभाग को भी निर्देशित किया गया है।
—————-
तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे पुलिसकर्मी….
कई दिन तक आक्रोश व नाराजगी जाहिर करने के बाद अब पुलिसकर्मियों के सुर नरम पड़ते दिख रहे हैं। सोमवार को कुछ पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों को बताया कि वह इस मामले में अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें अनुशासन भंग न करने की हिदायत दी है।
—————-