जुलूस ए मोहम्मदी शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को किया सम्मानित..
याचिका खारिज कर हाइकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को दिए थे शांति व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस ए मोहम्मदी सकुशल संपन्न कराने पर ग्राम गाड़ोवाली से आयोजकों ने पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का सम्मान किया। साथ ही बैठक कर पुलिस प्रशासन का आभार जताया गया।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी गाड़ोवाली गांव से जुलूस ए मोहम्मदी निकालने की अनुमति ली गई थी। प्रशासन ने अनुमति जारी भी कर दी थी। लेकिन गांव में देवबंदी मसलक से जुड़े कुछ लोगों ने इस पर ऐतराज जताया और रोक लगाने के लिए मदरसे के नाम से हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई।
हाइकोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिका खारिज करते हुए पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के आदेश दिए थे। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने गांव के मोअज्जिज लोगों के साथ बैठक की। इसके बाद शांति व्यवस्था की कमान संभालते हुए जुलूस ए मोहम्मद शांतिपूर्वक संपन्न कराया।
इसको लेकर आयोजकों ने बैठक कर पुलिस प्रशासन का आभार जताया। साथ ही अनीस, इकराम अंसारी, महबूब, गुलजार, इंतजार, हारून, मुंशी शकील, इकबाल दुकानदार आदि मंगलवार को पथरी थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को सम्मानित करते हुए आभार जताया। इकराम अंसारी ने कहा कि हाइकोर्ट के आदेश का पुलिस प्रशासन ने शत प्रतिशत पालन कराया है। पुलिस की मुस्तैदी से जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। इसके लिए पुलिस प्रशासन बधाई का हकदार है। पुलिस प्रशासन का आभार जताने वालों में शहजाद, अमानत, नवाब, इंताजुल, तजम्मुल, मुराद, शादाब, नईम, शानू, गुलबाज, जुल्फिकार, बिलाल, रियाजुल आदि शामिल रहे।