: जीवन में पहली बार देखे इतने सारे पैसे, हर ख्वाईश पूरी की……
पंच 👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल के हरे राम आश्रम में चोरी करने के बाद चोर ने अपने दिल के सभी अरमान पूरे किए। कलियर में इन दिनों सालाना उर्स चल रहा है। हरिद्वार से फरार होकर वह कलियर के एक गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहर गया और सुबह-शाम लजीज पकवान की दावत उड़ाई। कभी चिकन बिरयानी तो कभी अफगानी चिकन, जो भी मन किया, वही खाया पिया। इतना ही नहीं, चोर ने 10 हजार रुपये की स्मैक भी फूंक डाली। लेकिन एक पुरानी कहावत है कि चोर की मां ने कब तक खैर मनाई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद मुखबिर की मदद से कानून के लंबे हाथ आखिरकार उसके गिरेबान तक जा पहुंचे।
आरोपी राजेश कुमार निवासी रामपुरा तहसील जगाधरी यमुनानगर हरियाणा ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने जीवन में इतना पैसा नहीं देखा था, इसलिए हर ख्वाईश पूरी कर डाली। जी भरकर खर्च करने के बावजूद उसके कब्जे से चांदी के पांच सिक्के, 13 चांदी के नंदी बैल, दो कटोरियां, दो गिलास और 2.90 लाख की नकदी बरामद की गई है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में कनखल थाना प्रभारी व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ओसिन जोशी और सहायक थाना प्रभारी दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
कलियर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल…..….
हरिद्वार: जिस गेस्ट हाउस में चोर ठहरा था पुलिस उसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है। वहीं इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
बड़ा सवाल यह है कि उर्स के दौरान शातिर चोर चांदी के सिक्के, बर्तन और लाखों की नकदी लेकर 8 दिन तक गेस्ट हाउस में मौज काटता रहा, कलियर की पुलिस क्या करती रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं।