अपराधउत्तराखंड

मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों को गोली मारकर फरार एक लाख के इनामी को एसटीएफ ने ससुराल से दबोचा..

सुनार को लूटने जाने के दौरान हुई थी मुठभेड़, गैंगस्टर व इनामियों पर लगातार कस रहा शिकंजा, एसटीएफ ने की 40वीं बड़ी गिरफ्तारी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सुनार को लूटने जाने के दौरान मुठभेड़ में चेतक पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपए के एक और इनामी बदमाश को एसटीएफ उत्तराखंड ने धर दबोचा। घटना साल 2022 में हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सामने आई थी।

फाइल फोटो

लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा रामपुर मनिहारान सहारनपुर निवासी शातिर जावेद अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल में विकास नगर क्षेत्र के कुंजा गांव आया हुआ था। पुख्ता सूचना मिलने पर एसटीएफ की एक टीम ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो

डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर कुख्यात इनामी की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से चल रही कार्रवाई में यह 40वीं बड़ी गिरफ्तारी है।उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार के लक्सर कोतवाली की चीता पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लक्सर कस्बे के एक सुनार को लूटने के इरादे से आए हुए है और वे दुर्गा मन्दिर ओवर ब्रिज लक्सर के नीचे घूम रहे है।

फाइल फोटो

इस सूचना पर कांस्टेबल सुरेन्द्र शर्मा व पंचम को लक्सर बालावाली पुल के नीचे बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक दिखे। रोकने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। एक बदमाश को कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र शर्मा ने दबोच लिया। बदमाश के साथियों की फायरिंग में कांस्टेबल पंचम के पैर में गोली लगी।

फाइल फोटो

फरार हो रहे बदमाशों का दूसरी चेतक पर तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र और राजेंद्र ने अपनी बाइक से पीछा किया। बदमाशों ने फिर से फायरिंग की और एक गोली राजेन्द्र सिंह पैर पर लग गई। इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे।

फाइल फोटो

उनकी पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साबिर, अत्ताउल्लाह खान, नौशाद, जावेद और फुरकान के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही नौशाद, अताउल्लाह खान व साबिर को गिरफ्तार करने के बाद खुद को मृत घोषित करने का ढोंग रच चुके एक लाख के इनामी फुरकान को पिछले दिनों एसटीएफ निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिहार से गिरफ्तार किया था।

फाइल फोटो

इस मामले में शातिर जावेद अभी तक पर फरार चला आ रहा था। मैनुवल पुलिंसिग अपनाते हुए जावेद का फेमिली चार्ट बनाकर प्रत्येक सदस्यों की निगरानी की गई। इस दौरान एसटीएफ को पता चला कि जावेद का एक भाई विकासनगर कालसी मे आम के बगीचे मे काम कर रहा है। उस पर नजर रखी जा रही थी। कुछ दिन पहले जानकारी मिली कि जावेद की ससुराल कुंजा में है। एसटीएफ की एक पुलिस टीम कुछ  दिन पूर्व से कुंजा में डेरा डाले हुई थी। दरअसल एसटीएफ को अंदेशा था कि जावेद अपनी पत्नी से मिलने कभी  कभी यहां आता है। सटीक सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम के नेतृत्व में एक टीम विकासनगर गई और स्थानीय पुलिस की मदद लेकर  जावेद के ससुराल मे दबिश दी। पुलिस देखकर पीछे  दीवार कूदकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
“लक्सर से कैराना तक 15 मुकदमें दर्ज……

फाइल फोटो

एसटीएफ के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी जावेद पुत्र  इदरीश निवासी  ग्राम लण्ढौरा गुर्जर, थाना रामपुर मनिहारन,जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंग मुकीम काला का सक्रिय सदस्य रहा है। मुकीम काला की मौत के बाद साबिर गैंग के साथ  मिलकर लूट व डकैती की आपराधिक घटनाओं को अन्जाम दे रहा था। साबिर निवासी जंधेदी शातिर बदमाश रहा है। जिसको उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनकॉउंटर  मे मार  गिराया था।

फाइल फोटो

तब से ये लोग अपना गैंग बनाकर  वरदात को अंजाम  दे रहा था। जावेद के खिलाफ कैराना, शामली, भगवानपुर, रामपुर मनिहारान, नानौता और लक्सर में लूट चोरी जानलेवा हमला गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट की धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
—————————————-
“पुलिस टीम…..
1. निरीक्षक अबुल कलाम
2. उपनिरीक्षक याजवेन्द्र बाजवा
3. उपनिरीक्षक दिलबर नेगी
4. उपनिरीक्षक विद्यादत्त जोशी
5. अपर उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान
6. हैड कांस्टेबल बृृजेन्द्र चौहान
7. हैड कांस्टेबल संजय कुमार
8. हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह नेगी
9. कांस्टेबलमोहन असवाल
थाना विकासनगर पुलिस से निरीक्षक संजय कुमार व अन्य पुलिस बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!