पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: संगीन मामलों में प्रदेश भर से फरार चल रहे इनामी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में जुटी उत्तराखंड एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ टीम ने 25 हजार और 10 हजार के दो इनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस सफलता पर एसएसपी एसटीएफ ने पूरी टीम की पीठ थपथपाई है।
सीओ एसटीएफ डा. पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक एम.पी. सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। एसटीएफ की टीम ने कोतवाली गंगनहर हरिद्वार के डकैती के मुकदमें में फरार अपराधी अजय उर्फ गुडडू पुत्र चन्द्रपाल निवासी हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया है, जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिद्वार की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वह थाना गंगनहर व थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से लूट व थाना मंगलौर से 307 आईपीसी के मुकदमे में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी में सिपाही रियाज अख्तर व सर्विलांस में उ.नि. बीबी गुररानी की विशेष भूमिका रही। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि 24 घण्टे के अन्दर उत्तराखण्ड एसटीएफ की ईनामी अपराधियों के विरुद्ध की गयी यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें एसटीएफ ने थाना किच्छा से 10 हजार के ईनामी मोनू खां को बदाँयू से और 25 हजार के इनामी अजय उर्फ गुडडू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया हाल ही में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 25 हजार व उससे अधिक इनामी राशि के बदमाशों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी थी। अजय उर्फ गुड्डू ने 2021 के माह में गंगनहर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, तभी से यह फरार चल रहा था।
————————————–
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम….
उपनिरीक्षक बी.बी. गुररानी, एच.सी.पी. प्रकाश भगत, एच.सी.पी बाबू खाँ, एच.सी.पी. प्रयाग दत्त शर्मा, का. रियाज अख्तर, का. प्रमाद रौतेला, का. मनमोहन सिंह, का. संजय कुमार, का. अनूप नेगी मौजूद रहे।