21 लाख की ठगी के “मास्टरमाइंड को झारखंड से दबोच लाई एसटीएफ
: केवाईसी के नाम पर धोखा देकर निकाली थी रकम
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: अपराधी कहीं भी छुपकर बैठा हो, कानून के लंबे हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं। ये बात उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ पर सटीक बैठती है। एसटीएफ की टीम 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को झारखंड से गिरफ्तार कर देहरादून ले आई।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक,
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर पुलिस की संयुक्त टीम की गिरिडीह, झारखंड से गिरफ्तारी की गई है। दरअसल, ठगों ने वसंत विहार देहरादून निवासी प्रमोद कुमार को अपना शिकार बनाया था। मोबाइल सिम का सत्यापन करने का झांसा देकर उनके मोबाइल में any desk app डाउनलोड करते हुए खाते से 21 लाख रुपये साफ कर दिये थे। इस मामले में मास्टरमाइंड साइबर अपराधी अमन मंडल थाना हीरोडीह,जनपद गिरिडीह, झारखंड से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया है। आरोपी से मोबाइल फ़ोन्स,02 सिम कार्ड(पीड़ित को जिससे फ़ोन किये गए),05 बैंक पास बुक,02 फ़र्ज़ी आधार,03 एटीएम कार्ड्स,किसान कार्ड्स व अन्य जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच आरोपी को गिरफ्तार कर उत्तराखंड लाने पर एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने टीम को शाबाशी दी है।