
पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार (ग्रामीण) पानी की निकासी को लेकर इब्राहिमपुर गांव में अलग-अलग समुदाय से जुड़े दो पक्षों में झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पथराव शुरू हो गया। छत से ईट पत्थर बरसने पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। जबकि दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मामला दो समुदायों से जुड़े अलग-अलग पशुओं के बीच होने के चलते पुलिस ने बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए हंगामा शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा।
तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है और अभी तक दोनों पक्ष मेडिकल कराने में जुटे हुए हैं। पुलिस के अनुसार झगड़ा इब्राहिमपुर निवासी अजनीश पुत्र मलखान सिंह और जमील पुत्र नियाज के बीच हुआ जलभराव के कारण उनके बीच पहले गाली गलौच हुई इसी तरीके से विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया जिससे कई लोग घायल हो गए।
वही बीती रात नसीरपुर कला गांव में एक युवक के दूसरे को थप्पड़ मारने के बाद हुए झगड़े के कारण भी गांव में पुलिस बल तैनात है। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि इब्राहिमपुर गांव में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है।
तहरीर आने पर मुकदमा कायम किया जाएगा। फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है।