
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” मिशन को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत हरिद्वार जनपद में भी पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर लगातार नशे के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में बहादराबाद थाना पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार और उनकी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर आम के बाग सल्फर मोड़, शांतरशाह के पास घेराबंदी करते हुए जहांगीर पुत्र ताहिर हसन निवासी बढेडी राजपुतान और मयंक राय पुत्र दीपक राय निवासी साई मंदिर वाली गली, राय क्लिनिक, बहादराबाद को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से अलग-अलग 6.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

दोनो आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, उ0नि0 विजय प्रकाश, कानि0 बलवन्त सिंह, कानि0 अवनेश राणा, व कानि0 अंकित कुमार शामिल रहे।