
पंच👊नामा
पिरान कलियर: बीती 23 अप्रैल को थाना पिरान कलियर मुकरर्बपुर निवासी हसरत पुत्र महमूद ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पीपल चौक स्थित उसकी दुकान से अज्ञात चोरों ने 16 नई और 5 पुरानी बैटरियां चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। घटना के खुलासे के लिए मुखबिर मामूर किए गए और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि हसरत ने इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए चोरी की झूठी घटना को अपने साथी मुकर्रम के साथ मिलकर अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने मुकर्रम को मेहवड पुल से 5 बैटरियों व एक इन्वेंटर के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई वैगनआर कर को भी बरामद कर लिया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकर्रम और हसरत दोनो आपस मे परिचित है, हसरत ने कुछ समय पहले बैंक से नौ लाख रुपये का लोन लेकर दुकाम खोली थी, हसरत ने मुकर्रम के साथ मिलकर इंश्योरेंस का पैसा हडपने के लिए दुकान में चोरी का प्लान बनाया, और प्लान के मुताबिक घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी मुकर्रम को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। वही हसरत पुत्र महमूद निवासी मुकरर्बपुर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक देवेंद्र चौहान, कां. संजयपाल, राहुल नेगी आदि मौजूद रहे।