
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान नेशनल हाईवे पर एक स्थानीय महिला से सरेराह मारपीट का मामला सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कांवड़िए महिला स्कूटी सवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह घटना 13 जुलाई की रात ऋषिकुल तिराहे के पास घटित हुई थी।पुलिस के मुताबिक, महिला के साथ अभद्रता और हिंसा की यह घटना बेहद गंभीर है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए खुद थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात 10 से 15 कांवड़ियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(1), 191(2), 115(2) और 74 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पीड़िता की तलाश जारी, अब तक नहीं मिली पहचान….
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के माध्यम से महिला स्कूटी चालक और हमलावर कांवड़ियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि अभी तक पीड़ित महिला की ओर से कोई शिकायत थाने पर दर्ज नहीं कराई गई है, और न ही उसकी पहचान हो सकी है।सोशल मीडिया पर आक्रोश, पुलिस पर दबाव….
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी कांवड़ियों के इस बर्ताव की कड़ी निंदा हो रही है। ऐसे में पुलिस पर आरोपियों को जल्द चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का दबाव बना हुआ है।पुलिस बनी वादी, तय होगी जिम्मेदारी….
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने खुद को वादी बनाकर कार्यवाही की है, ताकि किसी शिकायतकर्ता के अभाव में मामला कमजोर न हो। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।