ज्वालापुर में नशे के खिलाफ पुरजोर लड़ाई का आगाज..
युवाओं के "नशा मुक्त अभियान" को मिला जिम्मेदारों का समर्थन,, सभी ने की सराहना, मोहल्ला स्तर पर गठित होंगी कमेटियां..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में युवाओं की बरबादी का सबब बन रहे स्मैक के नशे पर चोट करने के लिए एक नई मुहिम का आगाज़ किया गया है।
रविवार रात अहबाबनगर स्थित वरदा एकेडमी में हुई एक अहम बैठक में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने समाज के जागरूक युवाओं की इस पहल को अपना समर्थन दिया। बैठक में तय हुआ कि मोहल्ला स्तर पर अभियान चलाते हुए नशा पीड़ितों की काउंसलिंग और स्मैक बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
पिछले दिनों मोहल्ला कोटरवान निवासी सरफराज खान उर्फ कालू की पहल पर क्षेत्र के काफी युवा एकजुट हुए और नशे के खिलाफ पुरजोर लड़ाई लड़ने का संकल्प लेते हुए नशा मुक्त अभियान ज्वालापुर के नाम से एक कमेटी का गठन किया गया था।
इसी सिलसिले में मुहिम से जुड़े युवाओं ने रविवार की रात वरदा एकेडमी में शहर के जिम्मेदार लोगों की बैठक बुलाई। कादर खान के संचालन और सरफराज खान के संयोजन में हुई इस बैठक में हाजी इरफान अंसारी, बाबर खान, अकबर खान, शादाब कुरैशी, हाजी अनीस खान, शौकीन गौड, मेहरबान खान, ज़ाकिर अली, सरफराज गौड, मेहताब आलम, सोहराब अली, गुलबहार कुरैशी आदि ने विचार रखते हुए युवाओं की पहल को सराहा और इस मुहिम को वक्त की ज़रूरत बताते हुए तन-मन-धन से समर्थन का भरोसा दिलाया। मौलाना इकबाल कासमी ने कुरान और हदीस की रोशनी डालते हुए कहा कि नशा हमारी नौजवान पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है और आने वाली नस्लों को बचाने के लिए इसके खिलाफ आवाज उठाना बेहद जरूरी है। इस दौरान यह भी फैसला लिया गया कि ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को इस मुहिम से जोड़ते हुए मोहल्ला स्तर टीमें गठित की जाएंगी। जो नशा करने और बेचने वालों को चिन्हित करेंगी।
इसके बाद जागरूकता और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से ज्वालापुर से स्मैक का सफाया किया जाएगा। बैठक में अतीक खान, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, कादिर, अकरम, तहसीन अंसारी, मुबारिक गौड, सिकंदर शाह, सुलेमान, मोहसिन, सोनू खान, परवेज, इमरान, नासिर आदि मौजूद रहे।