राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर “इट्स ऑल पॉसिबल इंटनेशनल स्कूल” के छात्र-छात्राओं का स्कूल में जोरदार स्वागत..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर (उधमसिंह नगर) में शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखण्ड के अनेकों जिलों से आए हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इट्स ऑल पॉसिबल इंटनेशनल स्कूल ब्लॉक नारसन जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड स्कूल के सात छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और इनमें से सावन पुत्र प्रदीप बिझौली, जुनेद पुत्र अब्दुल जब्बार पीरपुरा, अदिति पुत्री सुशील बिझौली एवं उमर खान पुत्र अनीश बिझौली ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। वहीं सोएब पुत्र दिलशाद अरमान पुत्र गुलफाम ने रजत पदक हासिल किए इस मौके पर जिला खेल समन्वयक बेसिक श्री अंजेश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी इसी क्रम में ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएँ दी।वहीं स्कूल पहुँचने पर बच्चों को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल डायरेक्टर इस्तखार अहमद अब्बासी द्वारा बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने ना सिर्फ अपना बल्कि अपने गाँव शहर अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। इस मौके पर मौजूद प्रधानाचार्या श्रीमती कमलदीप कौर, अमरीन अंसारी स्पोर्ट्स को ऑर्डिनेटर इट्स ऑल पॉसिबल इंटनेशनल स्कूल, प्रियंका प्रसाद, अंजली शर्मा, कुमारी भावना, अफसा, निशांत अंसारी, पारूल, अंशु, आरती आदि मौजूद रहे।