नज़रियाहरिद्वार

सफलता के लिए ज़िद और जुनून ज़रूरी: निशंक..

देवभूमि इंसाइडर ने हरिद्वार की 40 युवा शक्ति को सम्मान से नवाज़ा, पूर्व सीएम सहित शख्सियतों ने बढ़ाया हौंसला..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयासरत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ज़िद और जुनून से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। भारत को युवा शक्ति वाला सबसे सशक्त देश बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और जापान जैसे देश को भी भारत की मेधावी प्रतिभा चला रही हैं। अधिकतर मल्टीनेशनल कंपनियों के सीईओ और निदेशक मंडल में भारत के प्रतिभाशाली युवा बड़ी-बड़ी कुर्सियों पर बैठे हैं जो उनका संचालन कर रहे हैं। डॉ निशंक बीती शाम हरिद्वार के होटल गेंजेस रिवेरा में देवभूमि इंसाइडर ओर से आयोजित 40 लीडर्स अंडर 40 सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से युवाओं के प्रोत्साहन के लिए लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान सम्मान बढ़ा है और आने वाला कल भारत का ही है। जल्द ही भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि कोई भी समस्या हो उसे देखकर घबराए नहीं क्योंकि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कई महापुरुषों और सफलतम व्यक्तित्व के संघर्ष के किस्से सुना कर युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि हरिद्वार मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने उद्योगों तथा सीए जैसे कठिन प्रतियोगी क्षेत्रों में अपार संभावनाएं बताते हुए युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ पवन पंत ने कहा कि जिस तरह से भारत की युवा शक्ति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वह अति उत्कृष्ट है । उन्होंने स्वामी विवेकानंद से लेकर कई अन्य महापुरुषों के उदाहरण भी युवाओं के सामने रखे। शिवालिक नगर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि युवा अगर अपनी शक्ति को पहचान कर आगे बढ़े तो ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिससे पार नहीं पाया जा सकता है ।उन्होंने भाजपा सरकार को युवा हितों की संरक्षक बताया और युवाओं से कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। भाजपा नेता और समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि युवा ही परिवर्तन के प्रतीक हैं बेहतर आयोजन के लिए उन्होंने देवभूमि इंसाइडर परिवार को शुभकामनाएं दी। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि इस तरह आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। देवभूमि इंसाइडर के सीईओ संदीप बिश्नोई संदीप बिश्नोई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान की ओर से इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।कार्यक्रम में 40 युवाओं को मिला सम्मान

अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं और उन्हें प्रेरित करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिनमें मुख्य रूप से सीए अंकित वर्मा, अर्पित वर्मा, डॉक्टर अंकुर सिंघल, डॉक्टर अभिषेक सिंघल, अनुभूति केसवानी, मालविका चावला, भव्य चावला, कमल खड़का, अधिवक्ता ईशान सचदेवा, भाजपा नेता भोला शर्मा, समाजसेवी रोहित चौहान, विवेक चौहान, वैशाली शर्मा, पत्रकार राहुल वर्मा, मेहताब आलम, अनन्या भटनागर , रचित कुमार अदिति सक्सेना, मनोज निषाद, ज्वालापुर के कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, आशीष जैन, अनिल अरोड़ा, मनीष लखानी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नृत्यांगना हंसवी टॉक, समाजसेवी विभास मिश्रा, खेल प्रशिक्षक आरती सैनी, प्रतिभा सैनी, अरिहंत जैन, संभव जैन, रवीश भतीजा, शेखर सतीजा, मनोज निषाद खेल कोच भारत भूषण सैनी, एथलेटिक्स कुमारी शिवानी, कुमारी मुस्कान, शिक्षाविद व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रिजवान अहमद, हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी गज़ाला, पुलकित गर्ग, अभिषेक नाथ, होंडा के शोरूम संचालक शक्ति वर्धन सिंह, शिवम खुराना, साजन चौधरी,डॉ भव्य नारायण झा, नरेंद्र सिंह नेगी, कनिका विजान, अजय सिंह, डॉक्टर देवेंद्र ढल्ला, डॉक्टर भावेश चंदेला, राम चंद्रा समेत अनेक प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सांसद प्रतिनिधि मनोज गौतम, समाजसेवी अनिल चावला, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी, दीपक प्रजापति, सुधीर शर्मा,देवभूमि इंसाइडर परिवार की ओर से सीईओ संदीप बिश्नोई और अरुणेश पठानिया ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार जताया। समारोह का संचालन राजेश शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार रश्मि पवार ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में डीएवी कक्षा के मेधावी छात्र मानव कुमार ने गणेश वंदना की मुक्त कंठ से सराहना की। मानव राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और प्रख्यात नृत्यांगना हंसवी टांक के छात्र हैं। डॉ निशंक ने हंसवी और मानव दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। अंत मे पत्रकार मेहताब आलम के गीत ने भी खूब वाहवाही लूटी।———————————
“क्रिसेंट परिवार के लिए गौरव का क्षण: रिज़वान…
देवभूमि इंसाइडर की ओर से आयोजित “40 लीडर अंडर 40” कार्यक्रम में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को शिक्षा-व्यवस्था के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पाते हुए सम्मान दिया गया। स्कूल न सिर्फ ज्वालापुर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है, बल्कि इससे समाज में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है। खासतौर पर मुस्लिम समाज में शिक्षा को लेकर जागरूकता पैदा हुई है और बहुत कम समय में स्कूल में तरक्की की नई बुलंदियों को छुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद Dr. Ramesh Pokhriyal  “Nishank” ने क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के संस्थापक रिज़वान अहमद को सम्मानित किया गया। सम्मान के लिए देवभूमि इंसाइडर का शुक्रिया अदा करते हुए प्रबंधक रिज़वान अहमद ने कहा कि -“क्रिसेंट पब्लिक स्कूल से सम्बंधित प्रत्येक कर्मचारी, विद्यार्थी व अभिभावक के लिये यह एक अदभुत गौरव और गर्व का क्षण हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!