गंगा में कूदकर आत्महत्या करने हरकी पैड़ी पहुंची युवती को पुलिस ने बचाया..
घर में झगड़ा होने पर हरिद्वार पहुंची युवती, भाई की सूचना पर हरकत में आई पुलिस

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की नीयत से हरकी पैड़ी क्षेत्र पहुंच गई। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई और तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती को सकुशल बचा लिया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया करते हुए हरिद्वार पुलिस की सराहना की।
———————————-
सहारनपुर के कांजीवास नकुड़ देहात निवासी एक युवक ने चौकी हरकी पैड़ी पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसकी बहन आपसी झगड़े के बाद घर से बिना बताए निकल गई है और फिलहाल हरिद्वार में है। परिजन को आशंका थी कि वह मानसिक तनाव के चलते आत्मघाती कदम उठा सकती है।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल संजय पाल और कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी ने तत्काल हरकी पैड़ी क्षेत्र में युवती की तलाश शुरू की। कुछ देर की सघन खोजबीन के बाद पुलिस टीम ने शिवानी को गंगा किनारे से सकुशल बरामद कर चौकी लाया।
बाद में युवती को उसके भाई और जीजा के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ एक जान बचाई गई बल्कि परिजनों की चिंता भी दूर हुई। परिजनों ने हरकी पैड़ी चौकी पुलिस टीम का आभार जताते हुए हरिद्वार पुलिस के तत्परता की सराहना की
ओर कहा कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने भी पुलिस टीम को शाबाशी दी। हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और संवेदनशीलता से मानवता की मिसाल पेश की है।


