पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के छात्रों में भवन निर्माण के क्षेत्र में बड़ा आविष्कार करते हुए लेथ और रेत छानने की स्वचालित मशीन बनाई है। इन मशीनों से समय के साथ-साथ धन की भी बचत होगी। प्रबंधन ने छात्र छात्राओं को शाबाशी देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।इंस्टीट्यूट में पॉलिटेक्निक मैकेनिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने मेजर प्रोजेक्ट के तहत लेथ एवं स्वचालित रेत छानने की मशीन का निर्माण किया। लेथ मशीन लकड़ी की बनी है और लोहे की बनी हुई लेथ मशीन के मुकाबले छोटी है। वजन में भी कम है। जिस कारण इसका प्रयोग अन्य मशीनो की अपेक्षा आसान है। साथ ही इसकी लागत भी अपेक्षाकृत कम है। स्वचालित रेत छानने की मशीन का प्रयोग किसी भी निर्माण स्थल पर रेत छानने के लिया किया जाता है। छात्रों ने दोनों ही मशीनो का निर्माण संस्थान की वर्कशॉप में ही किया। लेथ मशीन के निर्माण अध्यापक श्वेता रानी के पर्यवेक्षण में छात्रों देवांश, प्रिंस, सागर और वाशु ने किया है। जबकि स्वचालित रेत छानने की मशीन का निर्माण अध्यापक सुशिल गिरी के पर्यवेक्षण में छात्रों अभिषेक, रोहित, संजीव व सुधांशु ने किया है। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने दोनों ही निर्मित मशीनो का अवलोकन व निरीक्षण करते हुए सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक वैभव शर्मा ने बताया की संस्थान अपने सभी छात्रों को औद्योगिक क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा प्रदान कर रहा है।