नवाचारी मेले में छात्राओं ने दिखाई रचनात्मकता और तकनीकी प्रतिभा, थ्री डी डिजाइन ने खींचा ध्यान..
पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में हुआ आयोजन, शिक्षा और नवाचार का बेजोड़ संगम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को “ज्ञानोत्कर्ष” नवाचारी मेले का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने मेले का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम ने शिक्षा और नवाचार का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया, जहाँ कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया।
————————————-
तकनीकी नवाचार का प्रदर्शन…..विद्यार्थियों ने थ्री-डी डिज़ाइन, रोबोटिक्स और कोडिंग पर आधारित प्रोजेक्ट्स पेश किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। इन प्रोजेक्ट्स ने बच्चों की तकनीकी समझ और रचनात्मकता को उजागर किया। खेल-खेल में संख्यात्मक योग्यता, स्पेलिंग, व्याकरण और जीवन कौशल से जुड़े मॉडल्स ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
————————————-
संतुलित आहार और जीवन कौशल पर जोर…..मेले के दौरान, बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों, कविताओं और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से संतुलित आहार और जीवन कौशल की महत्ता को रेखांकित किया। इन प्रस्तुतियों में बच्चों की भागीदारी और समर्पण ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
————————————-
अतिथियों की सराहना…..मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने विद्यार्थियों की अंग्रेजी स्पीकिंग स्किल्स की सराहना की और कार्यक्रम को छात्र हित में उत्कृष्ट प्रयास बताया। उन्होंने प्रधानाचार्य पूनम राणा और शिक्षकों के साथ सहयोगी एनजीओ की भूमिका की प्रशंसा की।
————————————-
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति….कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर, निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज जसवावाला के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह चौहान, भक्तमपुर से एबी सिंह, और धीरवाली की प्रधानाचार्य मंजू कौशिक ने भाग लिया। सभी अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
————————————-
व्यवस्था और सहयोग…..प्रधानाचार्य पूनम राणा ने अतिथियों का स्वागत किया और मेले में बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की सफलता में अनुराधा, कंचन, लीना, शालिनी, विनीता और अनीता सहित अन्य शिक्षकों और डब्ल्यूपीपी टीम के सहयोग का विशेष योगदान रहा।
————————————-
छात्रों की भूमिका…..कार्यक्रम में प्रिया, मेहरीन, वंशिका, श्रेया और विशाखा सहित कई छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार से दर्शकों का मन मोहा। बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपने मॉडल्स प्रस्तुत कर दोहरी भाषा कौशल का प्रदर्शन किया।
————————————-
नवाचारी मेला: शिक्षा और नवाचार का संगम…..यह मेला विद्यार्थियों के लिए सीखने और अपनी प्रतिभा को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। बच्चों के रचनात्मक विचारों और तकनीकी कौशल ने दर्शकों को प्रभावित किया और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के प्रति नई संभावनाएँ प्रस्तुत कीं।