छात्रों ने विज्ञान मॉडल बनाकर दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा, ई लाइब्रेरी से लगेंगे उम्मीदों को पंख..
पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर किया गया आयोजन, छात्राओं ने बनाया चंद्रयान-3 का मॉडल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने चंद्रयान 3 सहित अन्य विज्ञान मॉडल तैयार कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा दिखाई। खास तौर पर छात्राओं ने चंद्रयान-3 का शानदार मॉडल तैयार कर इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलेज में ई- लाइब्रेरी की शुरुआत भी हुई। जिससे न सिर्फ विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होगा, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर उनकी उम्मीदों को पंख भी लगेंगे।पैनासोनिक लाइफ सोलूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अभिप्रेरणा फाउंडेशन, हरिद्वार के सहयोग से अब तक जनपद हरिद्वार के आठ राजकीय इंटर कॉलेज मे ई-लाइब्रेरी की स्थापना हो चुकी है। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद में पैनासोनिक लाइफ सोलूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वित्तीय सहयोग और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने चंद्रयान 3, वोल्कानो, वैक्यूम क्लीनर, क्लीनोमीटर, चंद्रयान लॉन्चिंग, स्मार्ट होम, वाटर हार्वेस्टिंग आदि विज्ञान मॉडल बनाए। प्रदर्शनी में जाहिद, मिलन, हरीश, हिमांशु, नेहा, मिस्बाह आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ. दीपेश चंद्र प्रसाद और समन्वयक पिंकी प्रसाद ने कहा कि संस्था पिछले आठ सालों में जनपद हरिद्वार में तीन हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ पहुंचा रही है। जनपद के 13 स्कूलों में संसाधन उपलब्ध कराते हुए स्कूलों को भी आदर्श बना रहे हैं। प्रधानाचार्य नीरज कुमार सक्सेना ने पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि ई -लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार चौधरी, प्रवीण तोमर, रजत चौधरी, मोहम्मद रहमान, और अभिप्रेरणा फाउंडेशन की टीम में उजाला सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अवनीश कुमार, सचिन कुमार और दीपक धीमान उपस्थित रहे।