
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: उत्तराखंड में पिछले दिनों सामने आए साल 2015 दरोगा भर्ती मामले में सस्पेंड चल रहे एक सब इंस्पेक्टर की रायवाला में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई।

ऐसा बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बाद से सब इंस्पेक्टर तनाव में था। मूलरूप से लक्सर क्षेत्र के अकोढ़ा गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार साल 2015 में दारोगा भर्ती हुआ था।

पिछले दिनों एक के बाद एक भर्ती घोटाले सामने आने के बाद जब साल 2015 में हुई दारोगा भर्ती की जांच हुई तो कई गड़बड़ियां सामने आई। शुरुआती जांच के बाद 20 दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया था। इनमें उस समय पौड़ी जिले में तैनात दारोगा पुष्पेंद्र कुमार भी शामिल था। ऐसा बताया गया है कि दारोगा कार्रवाई के बाद से गहरे तनाव में था। मंगलवार को रायवाला क्षेत्र में बुलेट सवार पुष्पेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि पुष्पेंद्र का सिर बुरी तरह फट गया और बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची रायवाला पुलिस की टीम में विनाश कराते हुए पुष्पेंद्र के परिजनों को सूचना दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। खासतौर पर साल 2015 बैच के सब इंस्पेक्टरों ने हादसे पर अफसोस जताया।
—————————————-
“गंगा घाट पर जाम छलका रहा था सिपाही…….
रोडी बेलवाला क्षेत्र स्थित हाथी पुल के पास यूपी पुलिस का एक सिपाही नहा रहा था। उसी दौरान वह घाट पर ही शराब पीने लगा। घाट पर घूम रहे फोटोग्राफरों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई करनी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिपाही को रोड़ीबेलवाला चौकी ले गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी सत्यवीर मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात है। चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत ने बताया कि आरोपी का ऑपरेशन मिशन मर्यादा के तहत आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।