
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आटो में बैठे पांच दोस्त तमंचा देखने में मशगूल थे। तभी अचानक तमंचे से गोली चली और एक युवक के पेट में जा धंसी। इससे अफरा तफरी मच गई और दो युवक टैंपो से कूदकर भाग निकले। घटना कनखल के मोहल्ला कुम्हारगढ़ा में हुई। युवक को लहुलुहान हालत में रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने युवक के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। जबकि दो की तलाश चल रही है। देर रात तक पुलिस छानबीन में जुटी थी।
पुलिस के मुताबिक, कनखल के मोहल्ला कुम्हारगढ़ा में गुरुवार देर शाम चार-पांच लड़के सड़क किनारे खड़े एक आटो के आस पास खड़े थे। तीन बाहर और दो अंदर बैठे थे। इनमें एक युवक के पास तमंचा मौजूद था। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली चल गई और संजू लोधी निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल के पेट में जा लगी। इससे अफरा तफरी मच गई। दो युवक फरार हो गए। जबकि दो दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए घायल संजू को रामकृष्ण मिशन अस्पताल भिजवाया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि युवक के साथ मौजूद रहे उसके दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि दो युवक फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में भी वह फरार होते दिख रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।