हरिद्वार

रुड़की को जिला बनाने व रोजगार के मुद्दे पर लोजमो ने किया विशाल धरना प्रदर्शन..

पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये किया संबोधित..

पंच👊नामा
रुड़की: लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से रुड़की जिला बनाओ, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो के मुद्दे पर शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी के आवाह्न पर पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में बोलते हुए विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि रुड़की जिला बनाने की मोर्चा की लड़ाई को अब जनता की ओर से हम सभी क्षेत्रीय विधायकों को आगे आना होगा जिसे हम जमीन से विधानसभा तक लड़ेंगे। उन्होंने मोर्चा को बड़े आंदोलन का भी भरोसा दिलाया।इस मौके पर बोलते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व राज्य मंत्री कांग्रेस नेता किरण पाल बाल्मीकि, राज्य आंदोलनकारी नेता हर्ष प्रकाश काला, पूर्व उपनिदेशक सरदार एम एस कालरा, प्रांतीय कांग्रेस महासचिव राजकुमार सैनी, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, किसान नेता आर के त्यागी, कांग्रेस नेता कलीम खान कांग्रेस नेता आशीष सैनी, चौधरी हेमेंद्र सिंह कांग्रेस नेत्री रितु कंडियाल, पूर्व सभासद मौ राशिद,युवा नेता कुलदीप सैनी, युवा नेता विशाल शर्मा, समाजसेवी एस के दुबे व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, कमल चावला ओम वाधवा ने रुड़की जिला बनाने की मोर्चा की मुहिम का पुरजोर समर्थन करते हुए बड़े आंदोलन किए जाने की घोषणा भी की। वही धरना प्रदर्शन में मोबाइल कॉन्फ्रेंसिंग में माइक पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी के साथ ही विधायक हाजी फुरकान अहमद, राजकुमार सैनी, दिनेश कौशिक, राव आफाक तथा किरण पाल बाल्मीकि का नाम लेकर उपस्थित सभी लोगों को बड़े दिन की शुभकामनाएं देते हुए रुड़की को जिला बनाए जाने की मुहिम का पुरजोर समर्थन किया और इसे अन्य जिलों के साथ वजूद में लाए जाने की भी हिमायत की। कड़क सर्दी के बावजूद विशाल धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला जिम्मेदार लोगों ने भाग लिया जिसमें पूर्व प्रधान संजय सैनी एडवोकेट, मुब्बसिर एडवोकेट, जाकिर हुसैन , सुरेश माहेश्वरी एडवोकेट, मकसूद अहमद,लघु व्यापारी नेता विनोद श्रीवास्तव, अताउल रहमान, ब्रजपाल सिंह पुण्डीर,भूषण त्यागी, सचिन त्यागी, समाज सेवी सईद कादरी, पार्षद सुभाष चौधरी, पूर्व पार्षद सुशील यादव,उदयबीर सिह यादव एडवोकेट,दीपक वर्मा, उमेद गाजी,सलीम कादरी, प्रवीण माटा,अनिल लखानी, सरदार गुरु प्रीत सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, जोगेंद्र बिष्ट, अभिषेक सैनी, सुरेश गर्ग, अमित सचदेवा, हेमन्त जुल्का, राजेन्द्र सैनी, अशोक सैनी, व्यापारी नेता राजेश सैनी समेत कई ग्राम प्रधान, बी डी सी सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सभासद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!