पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के धंधेबाजो पर अभियान चलाकर नकेल कस रही ज्वालापुर पुलिस ने “सुल्फा किंग के नाम से पहचाने जाने वाले मुशर्रफ को धर दबोचा। ज्वालापुर पुलिस की एक टीम ने करीब आधा किलो चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चरस की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम नशे के धंधेबाजों पर लगातार शिकंजा कस रही है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर झूमने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। नशे के बड़े धंधेबाजों की कुंडली खंगालते हुए ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर ने थाने के नेतृत्व में एसएसआई नितेश शर्मा ने एक पुलिस टीम को साथ लेकर पांवधोई क्षेत्र में छापा मारा।पुलिस ने सुल्फा किंग कहे जाने वाले मुशर्रफ पुत्र महमूद शाह निवासी राम रहीम कॉलोनी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। उससे करीब 440 ग्राम चरस बरामद हुई है इस चरस की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार की सुबह उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।