
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत लक्सर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक एक युवक को 18.42 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस पूछताछ में अपने साथी का नाम बताया है जहां से वह स्मैक ख़रीद कर लाया था। अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

नशे के खिलाफ प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान” के मद्देनजर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जिलेभर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके चलते आए दिन नशे का धंधा करने वाले धंधेबाजो को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने चैकिंग के दौरान शोएब पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम बसेड़ी कोतवाली लक्सर को 18.42 ग्राम स्मैक मय इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में शोएब ने बताया वह ये स्मैक अपने साथी शाहरुख से खरीद कर लाया था, और पुड़िया बनाकर बेचने की फिरकमे था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया, वही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
————————————
पुलिस टीम…….
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
है0कान्स0 खजान सिंह
कांस्टेबल 1344 गंगा सिंह