उत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक ने लिया बद्रीनाथ की व्यवस्थाओं का जायजा..

रविवार को खोल रहे हैं श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: बद्रीनाथ धाम की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने विभिन्न ड्यूटी पॉइंट का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी पूरी सजगता के साथ ड्यूटी करें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही श्री बदरीनाथ धाम में आने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें वाहनों को नियत स्थान पर ही खड़ा करने के लिए वाहन चालको को प्रेरित करें यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसके लिए वाहनों को सड़कों पर पार्क ना होने दें। इसके अलावा जब तक ड्यूटी पर प्रतिस्थानी ही नहीं आ जाता है तब तक कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़कर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के आसपास विशेष चौकसी बरती जाए साथ ही सीसीटीवी कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पूर्ण रुप से पालन कराया जाएगा इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ किया साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया इस मौके पर डीआइजी गढ़वाल रेंज करण सिंह आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!