पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बैनर पोस्टर और होर्डिंग उतारने पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के समर्थकों ने आपा खो दिया और दबंगई दिखाते हुए शिवालिकनगर पालिका के कर्मचारियों को घेरकर पीट डाला। हंगामा शांत होने के बाद पालिका कर्मचारियों ने सिडकुल थाने में आरोपी समर्थकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आचार संहिता लगने के बाद से निकायों व प्रशासन की टीम अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर व होर्डिंग उतार रही है। मंगलवार शाम शिवालिकनगर पालिका की एक टीम क्षेत्र में होर्डिंग उतारने पहुंची थी। आरोप है कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान के होर्डिंग पोस्टर उतारने पर उनके समर्थकों ने टीम को घेर लिया और होर्डिंग उतारने से मना किया। पहले कहासुनी और फिर गाली गलौच होने पर नौबत हाथापाई से लेकर मारपीट तक पहुंच गई। जिससे हंगामा खड़ा गया। बाद में कर्मचारियों ने सिडकुल थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिस पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने विधायक समर्थकों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि पालिका कर्मचारी शोभित राज की शिकायत पर अज्ञात आरोपयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।