
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव डयूटी में लगे कार्मिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर परिवार ने सवाल उठाए हैं। कार्मिक की बाइक, मोबाइल आदि सामान का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इसलिए परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्हें शक है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को खेत में लाकर फेंका गया है। मृतक की पत्नी की ओर से गुरुवार को बहादराबाद थाने में तहरीर भी दी गई है। परिवार इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने की तैयारी में है।
बीते छह फरवरी को बहादराबाद क्षेत्र में बढ़ेड़ी से मूलदासपुर जाने वाले मार्ग पर एक खेत में अभिषेक दूबे का शव मिला था। मूलरूप से मैनपुरी उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक दूबे सलेमपुर महदूद के राजकीय कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के तौर पर तैनात थे। अभिषेक की पत्नी रजनी ने तहरीर में बताया कि पांच फरवरी को अभिषेक दूबे मतदान ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए आईआईटी रुड़की गए थे। तभी उनकी वीडियो कॉलिंग पर पति से बातचीत हुई थी। शाम तक वापस न लौटने पर उनका मोबाइल भी स्विच आफ आया। अगली सुबह शव मिलने का पता चला। अभिषेक के परिवार ने खेत में मिले शव का फोटो दिखाते हुए दावा किया कि हत्या करने के बाद शव खींचकर खेत में फेंका गया है। चूंकि अभिषेक की बाइक, मोबाइल, पर्स आदि सामान भी गायब है, इसलिए उनकी आशंका को बल मिल रहा है। बताया कि परिवार जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा।