उत्तराखंड

बिजली के बढ़ते दाम व करोड़ो के घोटालों को लेकर सचिवालय के बाहर “सुराज सेवादल” ने दिया धरना..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: सुराज सेवा दल का एक प्रतिनिधिमंडल बढ़ते बिजली के दामों को कम करने व बिजली विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले से अवगत कराने के लिए ऊर्जा सचिव से मिलने गया, ऊर्जा सचिव के न मिलने पर सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ता सचिवालय गेट पर धरने पर बैठ गए। दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि एम०डी० यू०पी०सी०एल० भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से संलिप्त है पूर्व में भी कैग की ऑडिट रिपोर्ट व विभाग की गोपनीय जांच में हजारों करोड रुपए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ और उधम सिंह नगर के बाजपुर में तैनात जे०ई० का मात्र 2 महीने में लाखों रुपए का घोटाला सुराज ने खोला है। अगर समस्त गबन की गई धनराशि ऊर्जा निगम से वसूली कर ले तो बिजली दरों में राहत मिलेगी और उत्तराखंड तो ऊर्जा प्रदेश है यहां बिजली अन्य प्रदेशों से सस्ती मिलनी चाहिए। धरने पर बैठने के उपरांत सचिव कार्मिक शैलेश बगौली से मुलाकात हुई और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने पर धरने को समाप्त कर दिया गया। धरना देने वालों में अध्यक्ष रमेश जोशी , महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, जिला सचिव ललित श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हिमांशु धामी, जिला सचिव आर सी पाल, आशीष, सूरज ममगाई, एजाज, अमन, नितेश, विजय, लक्ष्मी रावत, नीतू कश्यप, रेखा वर्मा, इमरान अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!