हरिद्वार

ओवर रेटिंग, स्कूलों की मनमानी, झूठे मुकदमों पर भड़का सुराज सेवादल, जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन..

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह को याद दिलाया विनय शंकर पांडेय और धीराज सिंह गबर्याल का कार्यकाल, उठाई मांगें, दी चेतावनी, (देखें वीडियो)..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने कई गंभीर मुद्दों पर चिंता जताई। रमेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में अधिकारी अपने कर्तव्यों से भटककर यूट्यूब पर नेता बनने में व्यस्त हैं, जबकि उन्हें पार्टी और जनता की सेवा के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी मूलभूत आवश्यकताओं की नीति बनाने के बजाय अवैध आबकारी और खनन नीतियों में लिप्त हैं। जोशी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों और स्कूलों की मनमानी चरम पर है। उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि अधिकारी केवल शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की छापेमारी कर वाहवाही लूटने में लगे हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार और स्थानीय युवाओं की बेरोजगारी पर भी आवाज उठाई। जोशी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है और अधिकारी अनुशासनहीन हो चुके हैं। जोशी ने बताया कि स्थानीय नागरिकों को झूठे आरोपों में नौकरी से निकाला जा रहा है। जब कोई व्यक्ति इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। जोशी ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें तुरंत नहीं मानी गईं, तो सुराज सेवा दल केंद्रीय गृहमंत्री के आवास के बाहर उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान रमेश जोशी ने निवर्तमान हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और धीराज सिंह गर्ब्याल के कार्यालय की सराहना करते हुए कहा कि उनके समय मे कई सकारात्मक कार्य हुए है। धरना प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, अजय मौर्या, आतिश मिश्रा, हिमांशु धामी, कमल धामी, विजेंद्र, टंकी, लकी, करन, आशीष सैनी, राजू मिश्रा, अनिल खेरवाल, मणिराज, प्रवीण अग्रवाल, कावेरी जोशी, पूजा नेगी, संगीता, वंदना शर्मा, हिमानी अग्रवाल, निधि, इंतजार, नफीस, आलम, हाकम, जमाल, फैजान, जावेद, इरफान, मेहरबान, दीपा, अरविंद, आकाश, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!