राजनीतिहरिद्वार

सुरेश राठौर को मिला मुस्लिमों का साथ, दिलाई पार्टी की सदस्यता..

कई गांवों में चला डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-हरिद्वार: रविदासाचार्य और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर ने विधानसभा के गांव हजारा ग्रंट में डोर टू डोर वोट मांगे। कई लोगोंं को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई गई। स्थानीय लोगोंं ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर को अपने क्षेत्र से जीताकर भेजेंगे।

 

मंगलवार को सबसे पहले विधायक सुरेश राठौर विधानसभा के गांव कोटा मुरादनगर पहुंचे, यहा से हजारा ग्रंट, रिठौरा ग्रंट, डालुवाला मजबता, रसूलपुर टोंगिया, और बन्दरजुड़ में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।


रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने कहा कि मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। दुख सुख में उनके साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह हर तरह से हर समुदाय के साथ खड़े हैं। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा को लेकर हम आगे बढ़ रहे है। सभी समुदाय के लोगों का भाजपा और उनके ऊपर पूरा विश्वास है।


उन्होंने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। कहा कि हिंदी है हम वतन के हिन्दुस्तान हमारा है, यह नारा लेकर विधानसभा के हर गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे।


इस दौरान किशोर पाल, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, मंडल अध्यक्ष अमरीष, महामंत्री डॉ.प्रदीप उपाध्याय, चंद्रपाल, रतन लाल, चुन्नीलाल, भरत सिंह, मोहित कुमार, ओमराज सैनी, कल्लू सैनी, डॉ.अमित विश्वास, प्रीतम सिंह, गोपीचंद, चमनलाल, बिहारी लाल, महिपाल, मांगेराम, गोरधन, नाथी राम, गुलफसा, सहजाद अली, परवीन, समीना, भोटी, सारदा, शाहरुख, महताब, तरनुम, शहीद, गुड़िया, अख्तर, रिजवान, इरफान अली, इरशाद, महेंदी हसन, मुस्तकीम, कुर्बान, इशरान, बुद्धन हसन, मुनसेद, बुरा, शमीम, इस्लाम, कल्लू, जाबिर, नूर हसन, सीनू, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!