उत्तरप्रदेश

पड़ोसी उत्तर प्रदेश से आ रहे चौंकाने वाले रुझान, सहारनपुर से इमरान मसूद, नगीना से चंद्रशेखर रावण आगे…

रायबरेली से राहुल गांधी, मुरादाबाद से दिवंगत कुंवर सर्वेश सिंह ने बनाई बढ़त..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तरप्रदेश: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं। सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के इमरान मसूद 9000 से भी अधिक वोटो से आगे चल रहे हैं।

फाइल फोटो: इमरान मसूद

इसी तरह नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर रावण ने भी 10000 से ज्यादा की लीड बना ली है। सीताराम मेरठ सीट से सुनीता वर्मा भी 10000 से ज्यादा वोटो से आगे हैं। अगर बात करें रायबरेली सीट की, यहां राहुल गांधी आगे चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी खबर यह है कि वाराणसी सीट पर कांग्रेस के अजय राय 11000 से ज्यादा वोटो की लीड बनाए हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे चल रहे हैं

फाइल फोटो: राहुल गांधी

जबकि मुरादाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुमार सर्वेश सिंह जो इलेक्शन से अगले ही दिन दिवंगत हो गए थे, उन्होंने बढ़त बनाई हुई है। इस सीट पर यदि कुंवर सर्वेश सिंह विजय होते हैं तो यहां पर उपचुनाव होना तय है। बिजनौर से राष्ट्रीय लोक दल के चंदन चौहान, बुलंदशहर से भाजपा के भोला सिंह, गौतम बुद्ध नगर से भाजपा के महेश शर्मा, मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी भी आगे हैं। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 30 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है। 2 दिन पहले जारी हुए अधिकांश एग्जिट पोल से इसका मिलान करें तो इसे उत्तर प्रदेश में एक बड़े उलट फेर के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!