रुड़की से संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक फरार, मचा हड़कंप…
: साल 2010 में पुलिस, एसटीएफ और एसओजी ने किया था गिरफ्तार..
: अपनी ससुराल में रह रहा था आबिद, बुधवार को आना था फैसला..
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी! रूड़की: पाकिस्तानी नागरिक होने के शक में साल 2010 में गिरफ्तार हो चुका आबिद उर्फ असद रुड़की से फरार हो गया है। दरअसल, उसके मामले में बुधवार को कोर्ट से फैसला आना था। लेकिन इससे पहले ही वह अपनी ससुराल से सिलेंडर लेने के बहाने फरार हो गया। इससे पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश कर रही है।
साल 2010 में पुलिस, एसटीएफ देहरादून व एसओजी ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक आबिद उर्फ असद को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अदालत में पुलिस उस पर लगे आरोपों को सिद्ध नहीं कर सकी थी। ऐसा बताया गया है कि बुधवार को इसी मामले में कोर्ट से फैसला आना था। इससे पहले ही आबिद उर्फ असद रुड़की में मोहल्ला माहीग्रान स्थित अपनी ससुराल से फरार हो गया है। सूचना पर एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव व पुलिस टीमें उसकी ससुराल पहुंची और आबिद के बारे में जानकारी जुटाई। परिवार का कहना था कि वह सिलेंडर लेने की बात कहकर घर से निकला था। बताया गया है कि एलआईयू व पुलिसकर्मी उसके घर की निगरानी कर रहे थे, लेकिन वह सिलेंडर लेने का बहाना चकमा देकर फरार हो गया। वहीं, एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल का कहना है कि आबिद की तलाश की जा रही है।