
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में सोमवार को एक प्रेम प्रसंग खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया, जब एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। महज कुछ घंटों में एक्टिव मोड में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। घटना ने एक बार फिर रिश्तों में अविश्वास और शक के नतीजे को सामने ला दिया है।
—————————————
प्रेमिका के “कहीं और अफेयर” के शक में दिया वारदात को अंजाम…..हत्या के पीछे की वजह प्रेमी के दिल में पनपा शक बताया जा रहा है। आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका हंसिका यादव का किसी और युवक से संबंध है। इसी गुस्से में आकर आरोपी प्रदीप ने वारदात को अंजाम दिया।
—————————————
डायल 112 पर सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस…डायल 112 के माध्यम से थाना सिड़कुल पुलिस को सूचना मिली कि नवोदय चौक के पास एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया है।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी मय पुलिस टीम के तुरंत मौके पर पहुँचे और घायल अवस्था में पड़ी युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान हंसिका यादव निवासी मूलरूप से सीतापुर (उ.प्र.) के रूप में हुई।
—————————————
लिव-इन रिलेशन में रह चुके थे दोनों…..पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रदीप मूल रूप से हुसैनगंज, सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और सिडकुल स्थित “एंड्स लाइट” कंपनी में काम करता है। वर्ष 2021 में वह अपनी पड़ोस की स्कूल फ्रेंड हंसिका के साथ लिव-इन में रहने लगा था।
मृतका के माता-पिता की मृत्यु के बाद वह प्रदीप के पास हरिद्वार आ गई थी और यहीं नौकरी भी करने लगी थी। करीब चार वर्षों तक साथ रहने के बाद आपसी मतभेद के चलते एक महीने पहले हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया था।
वहीं, प्रदीप मृतका के भाई वरुण यादव के साथ हेतमपुर गांव में रहने लगा।
—————————————
हत्या के इरादे से पहले ही खरीदा चाकू….पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी प्रदीप घटना वाले दिन पहले रोशनाबाद से दुकान से चाकू खरीदकर लाया था। बातचीत के दौरान जब हंसिका ने प्रदीप के साथ रहने से इनकार किया तो गुस्से में आकर उसने जेब से चाकू निकाला और गला रेतकर हत्या कर दी।
—————————————
आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुआ आला कत्ल….मृतका के भाई वरुण यादव की शिकायत पर थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ और सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में धर दबोचा। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।
—————————————
पुलिस टीम को मिली सफलता….1:- प्रभारी निरीक्षक: मनोहर सिंह भंडारी
2:- चौकी प्रभारी कोर्ट: शैलेंद्र ममगई
3:- एडिशनल उपनिरीक्षक: सुभाष रावत
4:- कांस्टेबल: मनीष व जितेंद्र कुमार