पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों का अंदेशा गलत निकला। हत्या के पीछे शराब बेचने वाली महिला और दो अन्य आरोपियों का हाथ सामने आया। महिला की झोपड़ी में चोरी करने पर उन्होंने युवक की हत्या की और घटना को हादसे का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। मामला हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर असल कातिलों को गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिला पुलिस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मामले का पर्दाफाश किया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले रेलवे ट्रैक पर झलकारी बस्ती निवासी मोगली का शव मिला था। इस मामले की जांच कोतवाली के एसआई मुकेश थलेडी को सौंपी गई। युवक के परिजनों ने उसके चार दोस्तों पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने हर एंगल पर छानबीन की।
पुलिस और एसओजी की छानबीन में अहम सुराग हाथ लगने पर संयुक्त पुलिस टीम ने ब्रह्मपुरी निवासी मुकेश चंदरिया और झलकारी बस्ती निवासी भगवती को गिरफ्तार कर लिया। भगवती अपनी झोपड़ी में शराब बेचती है। उन्होंने बताया कि घटना की रात मोगली चोरी के इरादे से भगवती की झोपड़ी में घुसा था। तभी वहां शराब पीकर पड़े मुकेश और एक बाबा ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा।
जिससे उसकी मौत हो गई और आरोपियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसका शव ले जाकर रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया था। पूरे मामले को पुलिस ने गहनता से छानबीन के बाद दूध का दूध पानी का पानी कर दिखाया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार बाबा की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल भी मौजूद रही।
—————————————-
“दोस्तों ने ली राहत की सांस…..
मोगली के दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से उनकी नींद उड़ी हुई थी। साथ ही परिवार वाले भी चिंतित थे। लेकिन पुलिस ने असल कातिल को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश किया और आरोपियों का नाम मुकदमे से निकाल दिया। पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि टीम ने बड़ी मेहनत से काम किया और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाते हुए सही अपराधियों तक पहुंचे, हत्या जैसे जघन्य मामले में नामजद निर्दोषों को पुलिस ने हटा दिया, हम केस को मजबूती के साथ कोर्ट भेजेंगे।
—————————————-
“नाम पता अभियुक्त….
1- मुकेश चंदारिया पुत्र मोहन लाल निवासी मौहल्ला ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार
2- भगवती पत्नी मनोहर निवासी झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड हरिद्वार
————————————–
“पुलिस टीम….
1- निरीक्षक विजय सिंह (एसओजी प्रभारी) व टीम
2- व0उ0नि0 मुकेश थलेडी (कोतवाली नगर हरिद्वार)
3- का0 सौरभ नौटियाल
4- का0 अमित भट्ट
5- म0का0 गुरप्रीत कौर
6- का0 निर्मल
7- का0 कुलदीप
8- का0चालक सुभाष
