पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पिरान कलियर में सालाना उर्स के बीच एक संदिग्ध बांग्लादेशी मिला है। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम उससे पूछताछ में जुटी हैं।
पिरान कलियर में इन दिनों सालाना उर्स चल रहा है। जिसमें देश के कई राज्यों से जायरीन पहुंचे हैं। हालांकि उसकी प्रमुख रस्में अदा होने के चलते अब जायरीनों की वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बीच गुरुवार रात एक संदिग्ध बांग्लादेशी को खुफिया विभाग ने पकड़ लिया। देर रात तक उससे पूछताछ की जा रही थी। पिरान कलियर में इससे पहले भी कई बार बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं। बिना वीजा जंगल व नदी के रास्ते बॉर्डर पार करने के बाद बांग्लादेशी ट्रेन में बैठ कर पिरान कलियर आ जाते हैं।
हरिद्वार का खुफिया विभाग पिछले कुछ सालों में आठ से ज़्यादा बांग्लादेशियों को पकड़कर बांग्लादेश सीमा पर छोड़ चुका छोड़ चुका है। कई बांग्लादेशी नागरिक ऐसे हैं, जिन्हें खुफिया विभाग दो से तीन बार भारत की सीमा से बाहर छोड़ चुका है और वह फिर लौट आते हैं। बहरहाल, सालाना उर्स के दौरान खुफिया विभाग की सतर्कता और पैनी नजर के चलते संदिग्ध बांग्लादेशी हाथ आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूछताछ चल रही है।