पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नामांकन के लिए मंगलवार को प्रत्याशियों ने पूरा जोश दिखाया। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इससे पहले हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी नामांकन के लिए रोशनाबाद पहुंचे।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नामांकन किया।
हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद।
रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान।
खानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी देवयानी सिंह।
हरिद्वार ग्रामीण सीट से प्रत्याशी नरेश शर्मा।
ज्वालापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर।
समेत कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कलियर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शादाब आलम
और बसपा के प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी भी नामांकन के लिए रोशनाबाद पहुंचे हैं।
प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी रोशनाबाद पहुंचे है। चूंकि बुधवार को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा, इसलिए 1 दिन पहले ही कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। गुरुवार को जनपद की कई सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बाकी बचे भाजपा, आप व बसपा के प्रत्याशी भी गुरुवार को नामांकन करेंगे।