
पंच👊नामा
नितिन गुड्डू- हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव पंजनहेड़ी से जमालपुर कला सीट पर जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित कुमार के समर्थन में पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जमकर प्रचार करते नजर आ रहे है। स्वामी के प्रचार के बाद सीट पर सबसे मजबूत प्रत्याशी अमित कुमार को भारी समर्थन मिलता भी नजर आ रहा है।

सोमवार रात को स्वामी अमित के लिये वोट मांगते नजर आये।
सोमवार देरशाम पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, किशनपुर में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित कुमार के लिये लोगों से वोट की अपील की है। स्वामी, अमित के लिये प्रचार करने में पीछे नही हट रहे है। इस दौरान लोगों का उन्हें भारी समर्थन मिलता नजर आ रहा है। अमित कुमार ने मंगलवार सुबह मिस्सरपुर में डोर तो डोर अभियान चलाया उसके बाद उंन्होने अपने समर्थकों के साथ जमालपुर कला व कॉलोनी में लोगों के घर-घर जाकर वोट की अपील की। अमित ने कहा कि हमारी जीत के साथ क्षेत्र में विकास कार्यो की कमी नही होगी। लोगों की पानी, नालियां, पुलिया, सड़क, हेण्डपम्प जैसी परेशानी को हमेशा के लिये खत्म किया जायेगा। कहा कि साथ ही क्षेत्र में पांच हजार पौधा रोपण किया जायेगा। जिसमे जड़ी बुडियो के पेड़ सामिल रहेंगे। इस दौरान समर्थकों में मनोज सैनी, अर्जुन चौहान, सचिन चौहान, चौधरी महक सिंह, योगेश चौहान, प्रमोद चौहान, कृष्ण पाल चौहान, अमन, राहुल, मुकेश, नीरज, नरेश चौहान, चौधरी नाथीराम, श्रवण, अनिल चौहान, सुशील चौहान आदि उपस्थित रहे।