
पंच👊नामा-ब्यूरो
ऋषिकेश: आप्रेशन के दौरान एक महिला डाक्टर के साथ नर्सिंग अधिकारी ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि महिला डॉक्टर को व्हाटसएप पर गलत मैसेज भी भेजे गए।

महिला डाक्टर के समर्थन में आए डाक्टरों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। घटना एम्स ऋषिकेश में हुई। कार्रवाई की मांग को लेकर डाक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया।

लगातार हंगामे और आक्रोश को देखते हुए एम्स प्रबंधन ने आरोपी नर्सिंग अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
सर्जरी के दौरान हुई घटना…..

एम्स सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर में घटना बीते सोमवार शाम सात बजे की बताई गई है। महिला चिकित्सक का आरोप है कि नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार ने आपरेशन के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि विरोध करने पर चिल्लाते हुए गलत तरीके से छूने का प्रयास किया।

महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया कि सतीश ने उन्हें व्हाट्सअप पर गलत मैसेज भी भेजे। फांसी की फोटो भेजकर मानसिक उत्पीड़न भी किया। महिला चिकित्सक ने एम्स की आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ में भी शिकायत की।
—————————————-
मंगलवार को तूल पकड़ गया मामला…….

मंगलवार को इस बात का पता चलने पर पीड़ित महिला डाक्टर के साथी चिकित्सकों ने हंगामा कर दिया। प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। देर शाम आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया।

वहीं, ऋषिकेश कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी नर्सिंग अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।