
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लूट की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया, पुलिस ने चंद घंटों में झूठी सूचना का भंडाफोड़ करते हुए युवक को कड़ी फटकार लगाई और 81 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की।

दरअसल एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर लूट की सूचना दी। पुलिस कंट्रोल रूम से कनखल पुलिस को सूचना मिली कि जगदीशपुर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति से बैग छीना, जिसमें 30 से 40 हजार रुपए नगदी और 30 लाख का सोना था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए कनखल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और बारीकी से निरीक्षण कर शिकायतकर्ता से पूछताछ करने पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस ने शिकायतकर्ता को भरोसे में लेकर दोबारा पूछताछ की तो से घटना गलत/झूठी साबित हुई।

शिकायतकर्ता तनवीर अहमद निवासी सुल्तानपुर लक्सर ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर करीब ₹60000 का कर्जा है और शारीरिक रूप से बहुत कमजोर होने व कम तनख्वाह और बच्चों के लालन-पालन के खर्चे से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया था। हकीकत सामने आने पर कनखल पुलिस ने शिकायतकर्ता का 81पुलिस एक्ट में चालान कर माफीनामा लिया और डायल 112 को भी सूचित किया।