
पंचनाम-ब्यूरो
हरिद्वार : ऋषिकुल कालोनी में खतरनाक रसल वाईपर सांप निकलने से सनसनी फैल गई। जंगल की ओर से आबादी में आया सांप एक धोबी की दुकान में घुस गया। ऋषिकुल मैदान में गाड़ियां खड़ी करने वाले चालकों और परिचालकों में भी अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर स्क्रैप कारोबारी (स्नैकमैन) रईस अहमद ने बेहद सफाई से रसल वाईपर को पूंछ पकड़कर बाहर निकाल लिया।इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। तब कालोनिवासियों ने राहत की सांस ली।
पेशे से स्क्रैप कारोबारी रईस अहमद को खतरनाक सांप पकड़ने का शौक है। वह अभी तक सैकड़ों सांप रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुके हैं। स्नैकमैन रईस अहमद का कहना है कि वन विभाग की ओर से यदि सांप पकड़ने की स्टिक मिल जाए तो उनका काम आसान हो सकता है।
क्योंकि उन्हें जान पर खेल कर सांप पकड़ना पड़ता है। जनहित और आम लोगों की भलाई के लिए वह यह काम करते हैं।