अपराधहरिद्वार

हरिद्वार में “अतिथि देवो भव: का मतलब बीच सड़क डंडे से पिटाई..

भाजपा नेता के पेट्रोल पंप के बाहर हरियाणा के यात्रियों को बेरहमी से पीटा,, यात्रा सीजन में पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल रहा वायरल वीडियो..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सर्दियों के ऑफ़ सीजन में श्रद्धालुओं और यात्रियों की राह तकने वाले हरिद्वार में यात्रा सीजन के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों का स्वागत लाठी डंडो से किया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यात्रियों की पिटाई के वीडियो से तो यही समझ में आता है। भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर मामूली बात पर कहासुनी होने के बाद कर्मचारियों ने हरियाणा के यात्रियों को डंडे से बुरी तरह पीटा। धर्मनगरी में श्रद्धालु यात्रियों की सरेआम पिटाई का यह वीडियो यात्रा सीजन में पुलिस की मुस्तैदी की पोल भी खोल रहा है।

नोट:मारपीटके दौरानजमकरगालीगलौचहोनेके चलतेसमाचारकी गरिमाको देखतेहुए वीडियोसाइलेंटकिया गया है।
सोशल मीडिया पर शनिवार रात एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ। जिसमें बस स्टैंड के पास स्थित सहगल पेट्रोल पंप के बाहर कुछ लोग एक यात्री को पहले कार में घुसकर पीटते हैं। फिर एक युवक दूसरी तरफ से कार में घुसकर यात्री को पूरी तरह से पीटता है। इसके बाद यह सभी लोग यात्री को गाड़ी से खींच कर बाहर ले आते हैं और फिर सरेराह लाठी-डंडों और बेल्टों से युवक की धुनाई करते हैं। बताया जा रहा है कि तेल भरवाने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ हरियाणा के यात्री की कुछ कहासुनी हो गई। सड़क पर जाम होने के कारण उसकी गाड़ी फंस गई। बस फिर क्या था, लाठी-डंडों से लैस पेट्रोल पंप कर्मी गाड़ी पर टूट पड़े और युवक को बाहर निकाल कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। कार चालक को बुरी तरह से मारने पीटने के बाद डरा धमका कर मौके से भगा दिया गया।
तीन साल कोरोना काल में गुज़ारने के बाद मौजूदा चारधाम यात्रा सीजन के लिए उत्तराखंड सरकार देश के कोने-कोने से श्रद्धालु-यात्रियों का स्वागत सत्कार कर उन्हें देवभूमि बुलाने की जद्दोजहद में लगी है। दूसरी तरफ श्रद्धालुओं के साथ जानवरों जैसा सुलूक चारधाम यात्रा के “प्रवेश द्वार यानी हरिद्वार में हो रहा है। इस मामले में पुलिस शिकायत ना मिलने की बात कह रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!